G-20: CM मान ने शायराना अंदाज में विदेशी मेहमानों को कहा "जी आया नूं" , किया ये Tweet
punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 11:46 AM (IST)

अमृतसर/चंडीगढ़: भारत के ऐतिहासिक और धार्मिक शहर अमृतसर गुरु नगरी में जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है। इसके मद्देनजर विदेशी प्रतिनिधि अमृतसर पहुंच रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विदेश से आए मेहमानों का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट कर इन अतिथियों को शायराना अंदाज में अमृतसर की धरती पर "जी आया नूं" कहा है।
उन्होंने लिखा है कि जी-20 देशों के सारे प्रतिनिधि और मेहमानों का श्री अमृतसर साहिब की पवित्र धरती पर स्वागत है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा मेहमानों के स्वागत के लिए लाइने लिखी हैः-तुस्सी घर साडे आए.. असी फुले ना समाएं.. साडे घर तशरीफ ले आया नूं... सारे पंजाबियों वल्लो जी आया नूं..।
बता दें कि जी-20 सम्मेलन अमृतसर के खालसा कॉलेज में हो रहा है। इस सम्मेलन दौरान 15 से 17 मार्च तक शिक्षा क्षेत्र में हुई नई सर्च पर विचार किए जाएगा। इसके अलावा कोरोना काल में पूरी दुनिया में शिक्षा के क्षेत्र में हो चुके नुक्सान पर भी चर्चा की जाएगी। सी.एम. मान भी आज इस प्रोग्राम में पहुंच रहे है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Etawah News: झारखंड जा रही 1.20 करोड़ रुपए की शराब को पुलिस ने पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार

जिनपिंग का सेना को आदेश- चीन की रक्षा के लिए सीमाओं पर बन जाएं ‘फौलादी ताकत''

Kalashtami: आज आपका हर दुख हरेंगे बाबा भैरव, जानें कैसे

कार्यकारी अध्यक्ष के साथ सुप्रिया सुले एनसीपी केंद्रीय चुनाव समिति की प्रमुख भी बनीं, निभाएंगी ये बड़ी जिम्मेदारी