बरनाला पहुंचे सी.एम. मान के पंजाब वासियों के लिए बड़े ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 04:47 PM (IST)

संगरूर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज बरनाला पहुंचे। इस दौरान सी.एम. मान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द बरनाला में नर्सिंग कालेज बनाया जाएगा। सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिलेगी, स्कूलों के प्रिंसपलों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा जाएगा, अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोहाली एयरपोर्ट पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी। सी.एम. मान ने कहा कि आपके लिए हलवारा में एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, जिसका नामकरण शहीदों के नाम पर होगा। वहीं किसानों के लिए भी सी.एम. मान ने ऐलान करते हुए कहा कि चावल गेहूं के अलावा अन्य फसलों पर पूरी एम.एस.पी. मिलेगी। पंजाब में हर साल 2100 जवानों की पुलिस में भर्ती की जाएगी। सी.एम. मान ने कहा कि पहले राज्य में फैक्टरी व्यापारियो को दो परिवारों से समझौता होता था लेकिन अब फैक्टरी व्यापारियों का पंजाब की जनता से समझौता होता है। राज्य में इंडस्ट्री को प्रमोट किया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News