बठिंडा SSP को नोटिस, 3 दिन में FIR दर्ज कर कार्रवाई के लिए कहा

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 08:31 AM (IST)

चंडीगढ़  (ब्यूरो): शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के संयुक्त शिष्टमंडल ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमीशन से कांग्रेसी नेता जैजीत सिंह जौहल उर्फ जोजो और अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ 2 दिन पहले बठिंडा में धरने दौरान दलित भाईचारे पर जातिसूचक व अपमानजनक टिप्पणियों के कारण एस.सी./एस.टी. अत्याचार पर रोक संशोधित एक्ट, 2015 के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की। कमीशन के डायरैक्टर राज कुमार ने शिष्टमंडल की शिकायत के बाद बठिंडा के एस.एस.पी. को नोटिस जारी कर वीडियोग्राफी सबूत के आधार पर 3 दिन के अंदर एफ.आई.आर. दर्ज करने के लिए कहा है।


शिष्टमंडल ने कमीशन के डायरैक्टर राज कुमार को लिखित शिकायत के साथ वीडियोग्राफी सबूत के तौर पर दी। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के इशारे पर कमजोर 
वर्गों के कल्याण के लिए रखे धरने दौरान दलित भाईचारे को अत्याचार का शिकार बनाया गया। नेताओं ने कहा कि घटना की वायरल वीडियो के मुताबिक जोजो दलित भाईचारे के बारे में चर्चा दौरान हंसते हुए दिखाई दे रहे थे। जोजो ने दलित भाईचारे के सदस्यों की चमड़ी के रंग को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News