होटल के कमरे में प्रेमी जोड़ें ने लगाया फंदा, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 01:13 PM (IST)

चंडीगढ़ः गांव अटावा स्थित एक होटल में प्रेमी जोड़े ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। दोनों की पहचान यू.पी. के उन्नाव निवासी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह होटल स्वागत में प्रेमी जोड़े ने कमरा लिया।  बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर होटल कर्मियों को शक हुआ। खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खोला तो होटलकर्मी दरवाजा तोड़कर कमरे में गए, जहां दोनों के शव फंदे से झूल रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News