Love Marriage का खौफनाक अंत, ससुराल परिवार ने खेला ऐसा खेल कि उठा लिया ये कदम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 02:08 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद):एक नौजवान ने अपनी पत्नी तथा ससुराल वालों से दुखी होकर पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। भैनी मीया खान पुलिस ने इस संबंधी मृत्क नौजवान की मां के ब्यान पर मृत्क की पत्नी सहित 7 आरोपियों के विरूद्व केस दर्ज किया।

इस संबंधी भैनी मीया खान पुलिस स्टेशन मे तैनात सब इन्सपैक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि चक्क शरीफ निवासी सुनीता पत्नी योद्वा मसीह ने पुलिस को ब्यान दिया है कि उसके बेटे अर्जुन मसीह ने लगभग चार माह पहले तुलिका पुत्री जंग बहादुर निवासी अमृतसर से प्रेम विवाह किया था। पंरतु इस प्रेम विवाह से तुलिका के परिवार वाले सहमत तथा खुश नही थे। गत दिवस तुलिका के पिता जंग बहादुर,पूजा,काजल पुत्री यंग बहादुल,सुमित निवास अमृतसर तथा सोहन मसीह पुत्र बिल्लु मसीह निवासी चक्क शरीफ हमारे घर आए तथा उनकी बहु तुलिका को अपने साथ ले गए।

तुलिका के पिता ने बाद मे उसके बेटे अर्जुन को फोन किया की कि उन्होने अपनी बेटी को वापिस नही भेजना है तथा तुझे तथा तेरे परिवार को किसी केस मे फंसा देना है। जिस कारण अर्जुन मसीह परेशान हो गया तथा गत उसने अपने घरके कमरे मे पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंधी सुनीता के ब्यान के आधार पर मृत्क की पत्नी तुलिका,उसके पिता जंग बहादुर,बहने पूजा तथा काजल,सास नीलम सहित सुमित तथा सोहन मसीह के विरूद्व धारा 306 अधीन केस दर्ज किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News

Recommended News