लड़की के ससुराल से आए फोन ने किया हैरान, फूट-फूट कर रो पड़ा पूरा परिवार

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 03:14 PM (IST)

बटाला (साहिल): निकटवर्ती रजादा गांव में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंधी मृतका नवनीत कौर के पिता कुलदीप सिंह निवासी गांव धंदोई ने बताया कि उनकी बेटी नवनीत कौर की शादी गांव रजादा निवासी फौजी जसप्रीत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह के साथ 4 साल पहले हुई थी और उसके 2 बच्चे भी हैं।

लड़की को अक्सर उसका पति, सास व ससुर द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए कार की मांग की जाती थी जिसके चलते उन्होंने अपने दामाद को बुलेट मोटरसाइकिल लेकर दी। इसके बावजूद नवनीत कौर को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। उसने बताया कि आज फोन पर जानकारी मिली कि उसकी बेटी ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। मृतका के पिता ने बताया कि जब वह बेटी के ससुराल गांव पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी मृत हालत में पड़ी थी।  कुलदीप सिंह ने आरोप लगाया कि नवनीत कौर को उसके पति, सास व ससुर ने फंदा लगाया और मौत के घाट उतार दिया। उसने पुलिस प्रशासन से मांग की कि उसकी बेटी की हत्या करने वाले उसके पति, सास व ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए और न्याय दिलाया जाए।

वहीं घटना स्थल पर पहुंचे बटाला के डी.एस.पी. ललित कुमार व सेखवां थाने के एस.एच.ओ. जोगिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी सहित घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद नवनीत कौर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया तथा लड़की के पिता के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News