Travel Agent ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाया मौत को गले, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 03:44 PM (IST)

बटालाः यहां के काहनूवान रोड स्थित एक ट्रेवल एजेंट द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अमित मसीह (30) निवासी गांव सिधवा के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि पेसों के लेन-देन था और कुछ लोग पिछले दिनों से उसे मानसिक तौर पर परेशान कर रहे थे। बताया जा रहा है कि कल जब वह दुकान पर अकेला था तो उसने इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।