अमृतसर में लोगों को कर्फ्यू से मिली राहत, अब इस समय तक खुलेंगी सभी दुकानें
punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 04:31 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): अमृतसर में भी बाकी जिलों की तरह लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू में थोड़ी राहत देने के आदेश जारी हुए है। नए आदेशों के अनुसार अमृतसर में दुकानों के समय में बदलाव किया गया है। अमृतसर के जिलाधीश गुरप्रीत सिंह खैरा ने निर्देश दिए हैं कि सोमवार से शहर भर में सभी स्थानों पर दुकाने सुबह 9 से 5 बजे तक खुलेगी।
अब तक के नियमों के मुताबिक सुबह 9 से 5 बजे तक दुकानें तो अवश्य खुलती थी लेकिन इसमें एक साइड खुलती और दूसरे दिन सामने वाली दुकानें खुलती थी। लेकिन पहले दिन वाली दुकानें बंद रहती थी ।इसी प्रकार सप्ताह में बदल-बदल कर दुकानों का समय निश्चित किया गया था ताकि सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जाए ।
नए आदेशों में जिलाधीश ने स्पष्ट किया है कि अगले सप्ताह यानि सोमवार से दुकानें दोनों तरफ खुलेंगी जबकि प्रशासनिक आदेशों के मुताबिक कोविड-19 के सुरक्षात्मक नियमों का पहले की तरह पालन किया जाएगा।जिलाधीश के आदेशों में यह भी कहा गया कि सायं 5 बजे से बाद दुकानें खोलने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।