रावी दरिया के हालात नाजुक! कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने लोगों से की ये खास अपील

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 05:35 PM (IST)

अमृतसर (नीरज शर्मा): कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने रावी दरिया में बीती शाम ऊंज दरिया से छोड़े गए पानी के कारण पैदा हुए हालातों का जायज़ा लेते हुए बताया कि कल ऊंज से 2.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जिसमें से गांव घोनेवाल में 2.18 लाख क्यूसेक पानी आकर गुज़र चुका है और कुछ ही समय में पानी का स्तर कम होना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रावी के हालात नाज़ुक हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने गांव घोनेवाल और सहारन में स्थिति का जायजा लेने के बाद बताया कि सैंकड़ों एकड़ फसलों का नुकसान हुआ है लेकिन अच्छी बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि रावी दरिया में पानी बढ़ने के कारण किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए करतारपुर कॉरिडोर को तीर्थयात्रियों के लिए तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रावी दरिया का जलस्तर कम होने पर करतारपुर कॉरिडोर खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम जनता के साथ खड़े हैं। जिला प्रशासन अमृतसर, गुरदासपुर, पुलिस बल, बी.एस.एफ. सभी किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एक टीम के रूप में तैयार हैं। धालीवाल ने कहा कि किसानों का जो नुकसान हुआ है उसके लिए सरकार उनके साथ खड़ी है। 

उन्होंने बताया कि वे खुद रात एक बजे तक यहां रहे हैं और आज फिर यहां चल रहे काम को देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर धुस्सी बांध कमजोर है वहां इसे मजबूत करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग बहादुर हैं क्योंकि रावी कई बार चढ़ा है और यह हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है, हम सभी मिल कर इस आफत से लड़ने के लिए तैयार हैं। धालीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे रावी के नज़दीक न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर अमृतसर अमित तलवार, डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर हिमांशु अग्रवाल, एस.डी.एम. वरुण कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News