सुखबीर-मजीठिया की जोड़ी ने किया अकाली दल का पतनःकांग्रेस

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 04:24 PM (IST)

अमृतसरःटकसाली नेताओं द्वारा शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ बगावत करने के बाद अब उस पर विरोधी पार्टियां निशाना साध रही हैं।कांग्रेस नेताओं इंद्रबीर सिंह बुलारिया तथा राजकुमार वेरका ने कहा कि अकाली दल 1920 में  अस्तित्व में आया था। इसका भोग 2019 में पड़ेगा।  अकाली दल ने किसी मसले को संजीदगी के साथ नहीं लिया।

उन्होंने कहा कि अमृतसर रेल हादसे पर भी अकाली दल राजनीति कर रहा  है। जीजा-साले की जोड़ी ने अकाली दल का पतन कर दिया है। वहीं वेरका ने हरसिमरत कौर बादल की तुलना गांधारी के साथ की है।  उन्होंने कहा कि पीड़तों की सहायता के लिए कैप्टन सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News