By Election: वोटों के लिए कांग्रेसी कैंडीडेट ने बुलाई भोजपुरी सिंगर, स्टेज पर लगवाए ठुमके

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 02:18 PM (IST)

फगवाड़ा: पंजाब के चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के दौरान सियासी पारा नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। चुनावी समर में उतरे उम्मीदवार वोटरों को रिझाने में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फगवाड़ा में तो कांग्रेस के उम्मीदवार बलविन्दर सिंह धालीवाल ने प्रवासी वोटरों को काबू करने के लिए भोजपुरी फेमस गायिका खुशबू तिवारी को बुलाकर और स्टेज पर डांसर्स से ठुमके तक लगवा दिए। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

PunjabKesari

ठुमके लगवाने का यह कार्यक्रम फगवाड़ा के ओंकार नगर में रखा गया था। यहां पर अधिकतर दूसरे राज्यों से आकर लोग अपना जीवन-यापन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान पंजाब पुलिस ने भी लोगों से बैठ कर रंगारंग कार्यक्रम देखने की अपील की। जिन लोगों ने बात नहीं मानी उनके साथ थोड़ा सख्त रवैया भी अपनाया गया। कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा से पूछा गया तो वह ठुमके लगवाने की बात को टाल गए। हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस ढाई साल में किए गए विकास कार्यों के दम पर उपचुनाव लड़ रही है और जीत हासिल करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News