जेल में हुई गैंगवार पर बोले कांग्रेसी नेता परगट सिंह, दिया यह बयान
punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 05:37 PM (IST)

जालंधर : गोइंदवाल जेल में हुई गैंगवार के दौरान दो गैंगस्टर की मौत को लेकर विधायक परगट सिंह ने कहा कि सिस्टम तो आऊट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। बात रही जेलों में मोबाइल फोन मिलने की, यह सिलसिला भी लगातार जारी है। लेकिन जेल में क्लैश होना और सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के 2 मुख्य अपराधी मारे जाना यह सरकार की नीयत और नीति पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में जो हो रहा है, वह सरकार के बिल्कुल भी कंट्रोल में नहीं है।
दिल्ली के डिप्टी सी.एम. और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी की तरफ से धरने प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब लोग तो कट्टर ईमानदार हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में इनकी सरकार को 1 साल पूरा होने वाला है और यह लोग जश्न की तैयारी में है, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि किस चीज को लेकर यह लोग जशन मनाएंगे। गवर्नर की तरफ से बजट सेशन की मंजूरी न देने को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार के गवर्नर के साथ ऐसे रिश्ते नहीं होने चाहिए।