पंजाब के पूर्व CM कैप्टन की पत्नी और सांसद परनीत कौर को बड़ा झटका
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 03:59 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी व पटियाला कांग्रेस सांसद(लोकसभा) परनीत कौर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल, पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग ने हाईकमान को परनीत कौर के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत दी थी। आरोप है कि परनीत कौर भाजपा की मदद कर रही है। शिकायत मिलने के बाद उक्त मामले की जांच डिसिप्लिन एक्शन कमेटी को सौंपी गई, जिसके बाद कमेटी ने शिकायत को सही पाया और उन्हें पार्टी से तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के लिए कहा है। साथ ही पार्टी ने परनीत कौर को 3 दिन का शो-कोज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।