राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के विरोध में कांग्रेस का रोष धरना स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 04:19 PM (IST)

लुधियाना (हितेश/रिंकू) : पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वहीं इसका असर सियासी गतिविधियों पर भी पड़ रहा है, जिसके तहत कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के विरोध में दिया जाने वाला धरना भी पेंडिंग हो गया है। यह प्रोग्राम पहले 12 जुलाई को गिल रोड के नजदीक स्थित दाना मंडी में रखा गया था, लेकिन भारी बारिश के बाद महानगर के ज्यादातर हिस्सों में पानी की निकासी न होने की समस्या के मद्देनजर यह धरना 17 जुलाई के लिए पेंडिंग कर दिया गया है। इसकी एक वजह यह भी है कि धरने में शामिल होने के लिए आ रहे पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग भी पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में विजिट कर रहे हैं, हालांकि कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने का विरोध करने के लिए पहले भी देशव्यापी अभियान चलाया गया था, लेकिन अब गुजरात हाई कोर्ट से राहत न मिलने पर एक बार फिर मोदी सरकार के खिलाफ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के आरोप में मुहिम शुरू की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News