कैप्टन के सुरक्षा कर्मी से उलझा कांग्रेसी वर्कर

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 04:28 PM (IST)

जालंधरःजालंधर में उस समय हंगामा देखने को मिला जब मोहिंद्र  सिंह के.पी को मानने पहुंचे कैप्टन अमरेंद्र सिंह के सुरक्षा कर्मचारी से कांग्रेसी वर्कर उलझ गए। यह घटना के.पी. के घर के बाहर घटित हुई। इस झड़प की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हो गई।

PunjabKesari

हालांकि  मामला मौके पर सुलझा लिया गया। दरअसल आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के.पी. को मानने तथा संतोख सिंह चौधरी के हक में रखी गई रैली को संबोधित करने के लिए जालंधर पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News