17 किलोग्राम भुक्की समेत काबू
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 07:04 PM (IST)

रूपनगर(विजय): रूपनगर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अधीन आरोपी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। एएसआई राकेशविन्द्र सिंह के मुताबिक चैकिंग के दौरान गांव मकौड़ी कला के निकट एक ट्रक जिसकी सीट पर बैठा चालक पानी से कुछ खा रहा था और वह पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा।
जिसे काबू कर लिया गया और तलाशी लेने पर ड्राइवर सीट के साथ एक थैला प्लास्टिक पड़ा था जिसमें से 17 किलोग्राम भुक्की बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को काबू कर लिया।