भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई, रिश्वत लेता सहकारी इंस्पेक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 07:03 PM (IST)
तरनतारन (रमन) : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान के दौरान आज बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि गांव भूरा कोहना की बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति में सचिव के पद पर तैनात सहकारिता विभाग के इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : Punjab में आने वाले 3 दिनों में बारिश? August के पहले हफ्ते सूखे के बाद आया Update
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को तरनतारन जिले के निवासी वरिंदर सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि संबंधित आरोपी ने उक्त सहकारी समिति को बहाल करने के बदले में डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि आरोपी ने इस संबंध में ज्वाइंट रजिस्टरार, सहकारी सोसायटी, जालंधर से मुलाकात करने के नाम पर उससे 15,000 रुपए की रिश्वत की मांग की।
यह भी पढ़ें : Breaking: Vinesh Phogat के घर पहुंचे पंजाब CM भगवंत मान, परिवार से मुलाकात कर कही ये बात
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी इंस्पेक्टर को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उक्त आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के अमृतसर रेंज थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और इस संबंध में आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here