पटियाला में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ आए 52 नए केस, इन इलाकों को किया सील

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 08:36 AM (IST)

पटियाला/समाना, (परमीत, दर्द, अनेजा): जिले में आज एक ही दिन में 52 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए और 12वें पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई। सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 553 हो गई है। नए मामलों में 2 कैदी और एक पुलिस मुलाजिम भी शामिल है। अब तक जिले में 12 मरीजों की मौत, 229 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 312 केस एक्टिव हैं। इनमें से 63 सरकारी राजिंदरा अस्पताल, 111 कोविड केयर सैंटर, 125 मरीज घरों में एकांतवास किए हैं। बाकी के 13 मरीज चंडीगढ़, मोहाली और लुधियाना के अस्पतालों में दाखिल हैं।

डा. मल्होत्रा ने बताया कि आज जो केस पाज़ेटिव आए हैं, उनमें से 20 समाना के हैं, 27 पटियाला शहर, 1पातड़ां, 1 राजपुरा और 3 अलग-अलग गांवों के हैं। पिछले 24 घंटों दौरान 674 सैंपल लिए थे, जिनमें से 624 नेगेटिव और 52 पॉजिटिव आए हैं। डा. मल्होत्रा ने बताया कि तोपखाना मोड़ और साथ लगते एरिया में 39 के करीब केस पॉजिटिव आने पर तोपखाना मोड़ के माइक्रो कंटेनमैंट एरिया को बढ़ा दिया गया। अनारदाना चौंक से लेकर रोज़ गार्डन स्कूल, फीलखाना स्कूल, पीली सडक, कड़ाह वाला चौंक, चांदनी चौंक तक के एरिया को 14 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। इसके इलावा लुहंड गांव, धीरू की माजरी और आनंद नगर एक्स्टेंशन में बनाए कंटेनमैंट जोन भी लागू हैं। समाना के एक ही इलाके में 17 केस पॉजिटिव आने के बाद माछी अहाता, तेज कलौली और पीर गोली मोहल्ला को माइक्रो कंटेनमैंट जोन बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले का आज बिशन नगर का रहने वाला 36 वर्षीय व्यक्ति जो पी.जी.आई. चंडीगढ़ में दाखिल था और कोरोना पॉजिटिव था, की मौत हो गई।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News