संगरूर में कोरोना ने तोड़े रिकॉर्ड, 12 मौतें, इतने नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 07:38 PM (IST)

संगरूर (बेदी): कोरोना का कहर जिला संगरूर के सिर चढ़कर बोल रहा है और आए दिन मौतों और पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। गत 24 घंटों में जिले में रिकार्ड 12 मौतें हुई और 201 नए मामले सामने आए। जानकारी अनुसार जिला संगरूर में कोरोना के कारण मरने वालों में सेहत ब्लाक कौहरियां के 45 और 62 वर्षीय व्यक्ति, सुनाम के 67 और 55 वर्षों के व्यक्ति और 50 वर्षीय महिला, सेहत ब्लाक मुनक की 55 और 50 वर्षीय महिला और 65 वर्षीय व्यक्ति, लौंगोवाल के 49 और 83 वर्षीय व्यक्ति, संगरूर का 60 वर्षीय व्यक्ति और ब्लाक धूरी की 72 वर्षीय महिला शामिल है।

इसके अलावा जिले में 201 नए मामले भी सामने आए हैं जिनमें से संगरूर शहर के सब से ज्यादा 48 मामले हैं। राहत की बात यह भी रही कि जिले में कोरोना से ठीक होने वालों ने भी रिकार्ड बनाया है। 24 घंटों में 176 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 8974 है और कुल ठीक होने वालों की संख्या 7141 है। जिले में अब तक कुल 356 मौतें हो चुकी हैं और अभी भी कुल 1477 पॉजिटिव केस एक्टिव चल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News