लुधियाना में भयावह हुई कोरोना की स्थिति, एक दिन में 24 की मौत सहित इतने पॉजिटिव आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 08:02 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): महानगर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। दूसरे शब्दों में इसे दिल्ली-मुंबई जैसे हालातों का आगाज माना जा रहा है। पिछले 24 घंटे में वायरस के संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 1440 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
 

यह भी पढ़ें: PSEB का बड़ा आदेश, 9वीं और 11वीं के नतीजे कल होगें जारी

इन मरीजों मे 1350 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 90 पॉजिटिव मरीज दूसरे जिलों तथा राज्यों से संबंधित है। जिन 24 मरीजों की आज मौत हुई है। उनमें से 18 जिले के रहने वाले थे जबकि एक फतेहगढ़ साहब, एक गुरदासपुर, एक पटियाला ,एक बिहार प्रदेश ,तथा दो दिल्ली के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें: बड़ी वारदात: बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पिता की घर में गोली लगने से हुई मौत

महानगर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 53794 हो गई है। इनमें से 1355 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले के अलावा 7780 पॉजिटिव मरीज दूसरे जिलों या राज्यों के रहने वाले थे। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8012 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की झूठी रिपोर्ट पेश करने की आदत अभी गई नहीं है। पिछले कई महीनों से मात्र 20-30 मरीज वेंटीलेटर पर बताए जा रहे थे। पर प्रैक्टिकल में लोगों को किसी भी अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं मिल रहा है। मौजूदा समय में 323 लोग वेंटिलेटर पर है इनमें से 170 जिले के रहने वाले हैं। जबकि 153 दूसरे जिलों व राज्यों से संबंधित है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prince

Recommended News

Related News