फगवाड़ा में 'कोरोना' ने पकड़ी रफ्तार, 4 नए मामलों की हुई पुष्टी
punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 05:27 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा, हरजोत): पंजाब में तेजी से कोरोना वायरस फैलता जा रहा है। प्रतिदिन लगातार कोरोना के मामलों में विस्तार हो रहा है। ताजा मामले में फगवाड़ा से 4 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसकी पुष्टि एस.एम.ओ. कपूरथला डॉक्टर जसमीत कौर बावा द्वारा की गई है।
डा. जसमीत ने बताया कि जो चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से 3 नांदेड़ साहिब से वापस लौटे थे जबकि एक 22 वर्षीय युवक दिल्ली से फगवाड़ा वापिस लौटा है। नंदेड़ से लौटे श्रद्धालुओं को पहले ही सिविल अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। यह सभी लोग गांव भुल्लराही फगवाड़ा से संबंधित बताए जा रहे हैं।