कोरोना का कहर: होशियारपुर जिले में एक की मौत व इतने नए केस पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 10:17 PM (IST)

होशियारपुर : पंजाब में एक बार फिर कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कोविड-19 की स्थिति की जानकारी देते हुए होशियारपुर के सिविल सर्जन डॉ. परमिंदर कौर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को आज प्राप्त 1445 सैंपल की रिपोर्ट के साथ ही कोरोना के 115 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इस बीच टांडा निवासी 73 वर्षीय एक व्यक्ति की जालंधर के एक अस्पताल में मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 1003 हो गई है।

सिविल सर्जन ने बताया कि आज संदिग्ध फ्लू जैसे लक्षणों वाले 2396 नए सैंपल लिए गए हैं। जिले के नमूनों से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30,298 है और बाहरी जिलों से 2253 पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही कोरोना के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 32,551 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना से लिए गए नमूनों की कुल संख्या 10,19,779 है और लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 9,85,897 नमूने नकारात्मक हैं। जबकि 5391 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है और एक्टिव केस की संख्या 1410 है। इसके अलावा 30,138 कोरोना प्रभावित लोग ठीक भी हो चुके हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News