पंजाब में कोरोना वायरस ने फिर दी दस्तक, बेहद Alert रहने की जरूरत

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 11:39 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत): जिले में पुराने कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक दे दी है। अमृतसर में पुराने कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। मरीज की गंभीर हालत के चलते उसे पिछले दिनों गुरु नानक देव अस्पताल के आई.सी.यू. में भर्ती करवाया गया था, लेकिन अब रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद उसकी हालत में सुधार होने पर उसे छुट्टी दे दी गई है। मामला पिछले सप्ताह का है। बता दें कि उक्त कोरोना वायरस पुराना वैरिएंट है, जबकि नए कोरोना वैरिएंट का अभी जिले में कोई मामला सामने नहीं आया है।

जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह एक व्यक्ति को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और मरीज की गंभीर हालत के कारण उसे आई.सी.यू. में शिफ्ट कर दिया गया था। मरीज का कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए सरकारी मैडीकल कॉलेज की डी.आर.एल. लैब भेजा गया और रिपोर्ट पॉजीटिव आई। रिपोर्ट में पाया गया कि कोरोना का नया वैरिएंट नहीं, बल्कि पुराना ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है। मरीज का सैंपल दोबारा लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया और बाद में उसकी रिपोर्ट नैगेटिव आई।

फिलहाल मरीज की हालत में सुधार होने और रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। लैब के प्रभारी डा. के.डी. सिंह ने बताया कि मामला पुराना है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। नए वैरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्हें सतर्क रहना चाहिए और सुरक्षित रहना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि बदलते मौसम के कारण जहां फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं जांच के दौरान कोविड के नए रूप भी सामने आ रहे हैं। जे.एन.-1 और एन.बी..1.8.1 वेरिएंट लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। यद्यपि ये पहले वाले वेरिएंट की तुलना में कम खतरनाक हैं, लेकिन इनके लक्षण सामान्य हैं, जैसे खांसी और जुकाम। फिलहाल, भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना जरूरी है और लक्षण दिखने पर जांच करवाना भी जरूरी है। यदि घर में बच्चे या बुजुर्ग हैं तो उनका विशेष ध्यान रखें।

सिविल अस्पताल में खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित मरीजों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य

कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग का जिला स्तरीय सिविल अस्पताल पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। जनहित को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित मरीजों को मास्क पहनकर ही अस्पताल आने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और बार-बार हाथ धोने तथा सतर्क रहने की सलाह दी है।

अस्पताल के इंचार्ज एवं मुख्य प्रशासक डा. स्वर्णजीत धवन ने बताया कि हालांकि कोरोना का नया वैरिएंट ज्यादा हानिकारक नहीं है लेकिन फिर भी विभाग सतर्कता और तत्परता से काम कर रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News