कपूरथला में कोरोना के कारण 18 वर्षीय युवती की मौत, आंकड़ा पहुंचा 146 तक

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 09:07 PM (IST)

कपूरथला (महाजन): शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट ने एक बार फिर लोगों में दहशत बढ़ा गई है। स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 104 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई। जबकि एक मरीज की मौत हो गई। मृतक 18 वर्षीय युवती निवासी गांव उच्चा बेट, जोकि गत दिनों कोरोना पाजिटिव पाई गई थी और अमृतसर के निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थी, लेकिन हालत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गई। कोरोना पीड़ित 18 वर्षीय युवती की मौत होने से शहर वासियों में डर बढ़ गया है। लोग अपने छोटे बच्चों व घर के बजुर्गो को लेकर काफी चौकस हो गए है।

पॉजिटिव पाए गए 104 मरीजों में से कपूरथला सब डिवीजन से 15, फगवाड़ा सब डिवीजन से 18, भुलत्थ सब डिवीजन से 3 व सुल्तानपुर लोधी सब डिवीजन से 3 मरीज पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा 1 मरीज जालंधर व 1 मरीज लुधियाना से संबंधित है। जब कि अन्य मामले कपूरथला व आसपास के क्षेत्रों से ही संबंधित है।

जिला ऐपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 1689 लोगों की सैंपलिंग की गई, जिसमें कपूरथला से 249, फगवाड़ा से 291, भुलत्थ से 64, सुल्तानपुर लोधी से 116, बेगोवाल से 120, ढिलवां से 202, काला संघिया से 196, फत्तूढींगा से 101, पांछटा से 218 व टिब्बा से 132 लोगों की सैंपलिंग की गई। उन्होंने बताया कि पहले से उपचाराधीन चल रहे कोरोना पीड़ितों में से 36 मरीजों के ठीक होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें घर भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि अब तक 2673 लोग ठीक हो चुके है, जब कि 3418 लोग संक्रिमत हो चुके है। इसके अलावा 600 मरीज एक्टिव चल रहे है और 146 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News