अमृतसर में लगातार बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, 20 लोगों की रिपोर्ट आई Positive

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 06:47 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): अमृतसर में कोरोना महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिले में शनिवार शाम को कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है। जिले में 20 और पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। इससे पहले सुबह कोरोना के पांच मामले सामने आए थे, इसी तरह अमृतसर में आज कोरोना के कुल 25 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। जबकि अमृतसर में कोरोना रोगियों का आंकड़ा 468 पर पहुंच गया है। जिनमें से 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 330 से अधिक रोगी ठीक हो चुके हैं। 

पंजाब में कोरोना के ताजा हालात
पंजाब में कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या 2550 से पार हो गई है। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों के अनुसार अमृतसर में 468, जालंधर में कोरोना के 288, लुधियाना में 235, तरनतारन 167, मोहाली में 120, होशियारपुर में 135, पटियाला में 130, संगरूर में 104, पठानकोट में 87, नवांशहर में 106, मानसा में 32, कपूरथला में 40, फरीदकोट 66, मुक्तसर 71, गुरदासपुर में 144 केस, मोगा में 65, बरनाला में 24, फतेहगढ़ साहिब में 65, फाजिल्का 46, बठिंडा में 55, रोपड़ में 71 और फिरोजपुर में 46 कोरोना वायरस के पॉजीटिव मामलों की पुष्टि की गई है। यहां राहत की बात यह है कि राज्य में 2098 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि कोरोना महामारी के 390 से अधिक केस अभी भी एक्टिव हैं। इसके अलावा कोरोना से 50 लोगों की मौत हो गई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News