पठानकोटः 218 सैंपलों में से 3 निकले कोरोना पॉजीटिव

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 03:40 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): शुक्रवार को एक बार फिर सैंपलों की रिपोर्ट ने जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ौतरी कर दी है। आज 218 सैंपलों में से 3 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए और तीनों ही पठानकोट शहर से संबंधित है। इस बारे में सिविल सर्जन डा. भुपिन्द्र सिंह बताया कि 218 सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे जिसमें अधिकतर वह लोग थे जिन्हें किसी प्रकार के मामूली लक्षण थे या फिर अस्पताल में ओ.पी.डी. करवाने आए थे उनके कोरोना संबंधी सैंपल लिए गए थे। उन्होंने बताया कि जहां आम पब्लिक के सैंपल लिए जा रहे है वहीं जो लोग कोरोना से संक्रमित पाए जाते है, उनके सम्पर्क में आने वालों के भी जांच हेतु सैंपल लिए जा रहे है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिन 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना से पॉजीटिव आई है, उसमें स्थानीय मोहल्ला गांधी नगर स्थित एक 66 वर्षीय महिला व 11 वर्षीय बच्चा है जो पहले से ही पीड़ित युवक के पारिवारिक सदस्य है जबकि तीसरा 31 वर्षीय युवक जो स्थानीय राम नगर चार मरला स्थित पहले से ही पीड़ित महिला का पारिवारिक सदस्य है। तीनों को उपचार हेतु आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 244 पहुंच गई है जिसमें 208 लोग कोरोना से रिकवर होकर आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि मौजूदा समय में 30 केस एक्टिव है जिनका आइसोलेशन वार्ड में उपचार किया जा रहा है। वहीं निकटवर्ती गांव गुड़ाकलां निवासी कोरोना से जंग जीत ली जिसके चलते उसे आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News