लुधियाना में कोरोना के 360 नए मामलों की हुई पुष्टि, 17 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 08:45 AM (IST)

लुधियाना (सहगल): जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, वहीं कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। लुधियाना जिले में कोरोना वायरस इतनी ज्यादा भयानक स्थिति में पहुंच गया है कि आज शनिवार को जिले में कोरोना से 17 मरीजों की मौत हो गई और 393 नए पॉजिटिव मामलों की भई पुष्टि हुई है। जिनमें से 360 मामले जिला लुधियाना से संबंधित हैं।

पंजाब में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामले
कोरोना वायरस को लेकर पंजाब में अगले कुछ दिन तक हालात और खराब हो सकते हैं। सूत्रों का मानना है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि काफी सारे लोग वायरस से संक्रमित हो चुके होंगे लेकिन अभी उनमें लक्षण पैदा नहीं हुए होंगे, जो आने वाले हफ्ते और 10 दिनों में सामने आएंगे। आज पंजाब में कोरोना वायरस के कारण 45 लोगों की मौत हो गई जबकि 1320 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अलग-अलग जिलों में 336 लोग ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं जबकि 49 को वेंटीलेटर लगाया गया है। जिसमें आज 15 नए मरीज शामिल हो गए हैं। अब तक राज्य में 40643 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं और 1036 की मौत हो चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News