अमृतसर में कोरोना से एक की मौत, 67 नए मामलों की पुष्टि
punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 05:08 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): कोरोना वायरस को हल्के में लेने वाले अमृतसर निवासी अब सावधान हो जाएं, क्योंकि जिले में महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी के चलते वीरवार जहां इस वायरस से 67 वर्षीय मरीज की मौत हो गई तो वहीं 67 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है। पॉजिटिव आए मामलों में से एक आर्मी का, एक पंजाब पुलिस, दो सेहत विभाग, एक मेडिकल कॉलेज और एक एच.डी.एफ.सी. बैंक के ब्रांच मैनेजर शामिल हैं।