पंजाब में गऊओं से भरे कैंटर सहित 2 तस्कर गिरफ्तार, लोगों में फैला आक्रोश
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 12:51 AM (IST)

भुच्चो मंडी (नागपाल) : भुच्चो-रामपुरा नैशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर गौ सुरक्षा सेवादल पंजाब के सेवादारों ने सुबह गऊओं से भरा कैंटर काबू कर पुलिस हवाले कर दिया। दरअसल गुप्त सूचना मिली थी कि कोटकपूरा जिला फरीदकोट के गांवों का एक गौ तस्कर काफी समय से गायों की तस्करी कर रहा है, जिसने कैंटर में बेरहमी से गऊओं को बांधकर रवाना किया है, जो बठिंडा, रामपुरा, बरनाला होता हुआ मेबात बूचड़चााने पहुंचेगा। जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। इस तस्कर पर पंजाब, हरियाणा के विभिन्न थानों में चोरी, गौहत्या व तस्करी के केस दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि जब कैंटर बठिंडा से बरनाला की तरफ जाता दिखा तो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम बठिंडा को दी गई। थाना नथाना चौकी भुच्चो मंडी के सहयोग से लहरा बेगा टोल प्लाजा पर 2 तस्करों को कैंटर समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस की मौजूदगी में कैंटर की जांच की तो उसमें 13 गायों को बेरहमी से बांधकर रखा हुआ था। पुलिस ने कैंटर कब्जे में लेकर आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया।