स्वर्ण मंदिर में अपनी पत्नी गीता बसरा व बेटी के साथ माथा टेकने पहुंचे भज्जी
punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2016 - 11:41 AM (IST)

अमृतसर: टीम इंडिया के क्रिकेटर हरभजन सिंह गुरुवार को अपनी पत्नी गीता बसरा व बेटी हिनाया के साथ स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। हरभजन जुलाई में पिता बने थे। हरभाजन की गीता के साथ 29 अक्तूबर 2015 को जालंधर में शादी हुई थी।
बता दें कि मीडिया में खबर आई थी कि फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह राजनीति में कदम रखने वाले हैं और कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरेंगे लेकिन उन्होंने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि उनका अभी राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। बता दें कि भज्जी काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।