Crime : प्रेमी से पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमिका ने रजी खौफनाक साजिश, गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 11:37 PM (IST)

गोराया (मुनीश): गोराया पुलिस को आखिरकार 19 दिनों बाद सफलता हासिल हुई हैं और पुलिस ने गोराया में युवक की हुई हत्या के मामले को भी सुलझा लिया है। इस बाबत जानकारी देते एस.एच.ओ. गोराया इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया के 8 नवंबर को गोराया की दिलबाग कॉलोनी का रहने वाला हरिश्चंद्र संदिग्ध हालातों में लापता हो गया था, जिसके जीजा ने थाना गोराया में 10 तारीख को आकर सूचना दी थी व गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस की ओर से भी उसकी तलाश की जा रही थी लेकिन 15 नवंबर को दिलबाग कॉलोनी में एक खेत में से पराली के नीचे से हरिश्चंद्र का बुरी हालत में शव मिला था। जिसके बाद पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। 

एसएचओ ने बताया जांच करने पर सामने आया के हरिश्चंद्र के पड़ोस में रहने वाली रुपिंदर उर्फ काटो के साथ नाजायज संबंध थे, जो काफी समय से चल रहे थे जिसके बाद अब रुपिंदर उससे अपना पीछा छुड़वाना चाहती थी क्योंकि उसके किसी और व्यक्ति के साथ संबंध बन गए थे लेकिन हरीश रुपिंदर को तंग परेशान करता था व उसके साथ मारपीट भी की गई थी। इसके अलावा उस पर तेजाब भी फेंका गया था। लेकिन वह बच गई। इसके बाद रूपिंदर ने अपने नए आशिक संचित कुमार पुत्र हीरालाल वर्मा वासी केशवपुर अमेठी जिला सुलतानपुर यूपी वह उसके और साथियों के साथ मिलकर हरीश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 8 नवंबर को रुपिंदर ने संचित व उसके साथ उसके साथी सनी पटेल पुत्र रामकुमार वासी कोट खालसा राम एवेन्यू अमृतसर ,विनोद कुमार पुत्र अमरनाथ वासी प्रतापगढ़ यूपी के एलावा एक और आरोपी ने मिल कर खेत में हरीश के गले में परना डालकर उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसके शव को पराली के नीचे छुपा दिया। पुलिस ने इस मामले में रूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में अमृतसर व यूपी में छापेमारी की गई है जो अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने पकड़ी गई आरोपी रुपिंदर को अदालत में पेश करके 5 दिन का रिमांड हासिल किया है जिससे और पूछताछ की जा रही है व बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News