बसों में उमड़ी यात्रियों की भीड़, कम परिचालन ने दिखाया विभाग को ‘आइना’
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 11:09 AM (IST)

जालंधर : किसानों के प्रदर्शन के चलते ट्रेनें बड़े स्तर पर प्रभावित हो रही है, जिसके चलते यात्रियों को बसों में सफर करना पड़ रहा है। यात्रियों के रश के चलते बसों में खड़े होने को भी जगह नहीं मिल रही, जिसके चलते लोगों को दूसरी बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। भारी रश से विभाग की इंकम में एकाएक बढ़ौतरी हुई नजर आई है, लेकिन सरकारी बसों के कम परिचालन ने विभागीय दावों की पोल खोल दी है और आइना दिखाने का काम किया है। आज जालंधर के विभिन्न चौकों पर बसों का इंताजर करने वाले यात्रियों को प्राइवेट बसों पर निर्भर होना पड़ा। देखने में आया कि लोग बसों की छत्तों पर सफर करने को मजबूर हुए। सरकारी बसों की भारी कमी के चलते यात्रियों को कई रूटों पर बसें बदल कर सफर करना पड़ा।
सरकारी ट्रांसपोर्ट का आलम यह है कि स्टॉफ की कमी सहित विभिन्न कारणों के चलते 500 से अधिक बसें डिपुओं में धूल फांक रही हैं, लेकिन इन खड़ी हुई बसों को रूटों पर चलाने के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। इस समय ट्रेनें प्रभावित होने के कारण रश में कई गुणा बढ़ौतरी हुई है, लेकिन रूटीन दिनों में भी यात्रियों को सरकारी बसों के लिए बेहद मश्कत करनी पड़ती है।
काऊंटरों पर सरकारी बसों की कमी की वजह से महिलाओं को मुफ्त सफर नहीं पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही। अब ट्रेनों के प्रभावित होने से बसों की भारी कमी सामने आ रही है। विभागीय अधिकारी बसों के परिचालन को लेकर बड़े-बड़े दावे करते है लेकिन सरकारी ट्रांसपोर्ट को लेकर पब्लिक की परेशानी की तरफ ध्यान नहीं दिया जा। इसके चलते यात्रियों को रोजाना परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here