Big News: कस्टम विभाग की कार्रवाई, दुबई से लाया गया सोना किया जब्त
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 10:07 PM (IST)

लुधियाना (सेठी): कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई से आई फ्लाइट से 18 किलों सोना जब्त किया है। इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ करीब बताई जा रही है। बता दिया जाए कि दुबई से चंडीगढ़ के लिए इंडिगो की उड़ान संख्या 6 ई-56 शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे चंडीगढ़ पहुंची।
कस्टम कमिश्नर लुधियाना वृन्दाबा गोहिल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कस्टम अधिकारियों ने एडवांस पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम (ए.पी.आई.एस) के तहत संदिग्धों की सूची के आधार पर एक 30 वर्षीय पुरुष को शॉर्टलिस्ट किया और उसकी गहन जांच की। इस दौरान उससे 1 किलो के शुद्ध सोने की 18 बार (ईंटें) बरामद की जिस पर "एतिहाद गोल्ड दुबई यू.ए.ई" अंकित किया हुआ है और जो "995.0 शुद्ध" बताया जा रहा है।
बरामद सोना एक छोटे से हैंड-हेल्ड बैग में पैक किया गया था जिसे यात्री ने बैगेज बेल्ट से इकट्ठा करने के बाद चतुराई से अपने चेक-इन बैग में से एक में डाल दिया। बैगेज बेल्ट पर फेंकने से पहले सभी चेक-इन बैग को स्कैन किया जाता है। उनमें से एक में सोने को धकेलने के लिए आरोपी द्वारा उठाए जाने से पहले बैग को आपत्तिजनक नहीं पाया गया।
बरामद सोने का बाजार मूल्य लगभग 10,28,16,000 बताया जा रहा है। सोने को कस्टम अधिकारियों द्वारा जब्त कर लिया गया क्योंकि इसे अवैध रूप से भारत में आयात किया जा रहा था। इसके साथ अधिकारियों ने बताया कि यात्री पहली बार दुबई गया था और उसे ए.पी.आई.एस से प्राप्त संदिग्धों की सूची में लिस्ट किया गया था। उन्हें कस्टम अधिनियम, 1962 के तहत उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

जयशंकर का सुझाव- भारत और अमेरिका को मिलकर काम करने की ‘ बहुत सख्त जरूरत'

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा; आज 4 जिलों के मेयर-पार्षदों से मिलेंगे भूपेंद्र चौधरी, देंगे जीत का मंत्र