दुबई से आए यात्री ने ऐसे छिपा रखा था 56 लाख का सोना, कस्टम टीम ने पकड़ा
punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 11:28 AM (IST)
अमृतसर: श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आए यात्री के जूतों में से कस्टम विभाग की टीम ने 56 लाख रुपए की कीमत का सोना बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग को सूचना मिली थी कि एक यात्री अपने साथ सोने की खेप लेकर आ रहा है और कस्टम ड्यूटी चोरी करने की कोशिश में है।
यह भी पढ़ें: खौफनाक वारदात, कलयुगी पत्नी ने तेल डालकर जिंदा जलाया पति
इस सूचना के आधार पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने अपनी जांच शुरू कर दी। चैकिंग दौरान एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक यात्री के बूट देखने में साधारण जूतों की तरह लग रहे थे। उक्त व्यक्ति के जूतों को जब विभाग के अधिकारियों ने चैक किया तो उसमें छिपाया सोना उन्होंने जब्त कर लिया। फिलहाल विभाग द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here