बेटी व पत्नी को थापी से मौत के घाट उतार भाई संग पहुंचा थाने
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2017 - 01:06 PM (IST)
अमृतसर(अरुण): थाना कत्थूनंगल के अंतर्गत आते गांव मांगासराय में एक किसान द्वारा घरेलू तकरार के चलते अपनी पत्नी व बेटी की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव मांगासराय निवासी बलविन्द्र सिंह (50) जिसकी अपनी बेटी का रिश्ता रद्द करने को लेकर घर में तकरार रहती थी। गत दिवस परिवार के सदस्यों का आपस में झगड़ा हुआ। रात करीब 2 बजे बलविन्द्र सिंह ने कपड़े धोने वाली थापी से वार करके दोनों मां-बेटी हरजिन्द्र कौर व अमनदीप कौर को मौत के घाट उतार दिया।
थाना कत्थूनंगल के प्रभारी इंस्पैक्टर प्रभजोत सिंह ने बताया कि दोहरे कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद उक्त आरोपी घर के नजदीक रहते अपने भाई कश्मीर सिंह रिटा. सब इंस्पैक्टर पंजाब पुलिस के घर चला गया और सारी वारदात से उसे अवगत करवाया। कश्मीर सिंह उसको साथ लेकर प्रात: 5 बजे थाने पहुंचा। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। मृतक महिला हरजिन्द्र कौर के भाई बलदेव सिंह निवासी भंगवा की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रभजोत सिंह ने बताया कि दोनों लाशें पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आवश्यक जांच अमल में लाई जाएगी।