सरपंच के घर से इस हालत में मिली युवक की लाश, फैली सनसनी
punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 09:54 AM (IST)

फिरोज़पुर (कुमार): फिरोज़पुर के गांव अक्कू मस्तेके में एक घर में से रच्छपाल सिंह उर्फ पाला पूर्व सरपंच बस्ती जीवन सिंह वाला की भेद भरी हालत में गली सड़ी लाश मिली है। सिख स्टूडेंट फेडरेशन गरेवाल के पदाधिकारी दिलबाग सिंह विर्क ने बताया के मृतक रच्छपाल सिंह घर में अकेला ही रहता था और उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ अपने मायके गांव में रहती थी जबकि उसकी मां अपने भाई के पास रहती थी ।
उन्होंने बताया कि रच्छपाल सिंह के छोटे भाई की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है और उसका घर गांव के बाहर ढाणी पर होने के कारण आम लोगों को उसके आने जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं होती थी। आज जब कुछ लोग उसके घर के आगे से निकल कर आ जा रहे थे तो उन्हें घर के अंदर से बहुत बदबू आई और लोगों ने तुरंत उसकी मां के साथ संपर्क किया और उसको बताया कि उसके घर के घर में से बहुत गंदी बदबू आ रही है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी सतविंदर सिंह विर्क ,एसएचओ थाना आरिफ के गुरबख्श सिंह और चौकी चुगते वाला के इंचार्ज एएसआई हरिंदरपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिरोज़पुर में भेज दिया है । डीएसपी विर्क ने बताया कि रच्छपाल सिंह की हुई मौत संबंधी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक उसकी मौत के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए 29 जून को करें ये उपाय

कब है हलहारिणी अमावस्या 28 या 29? जानिए क्या कहती है ज्योतिष गणना

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के संबंध में प्रावधानों को चुनौती देते हुए याचिका दायर