भाखड़ा में भी नहीं मिला नवदीप का धड़ से अलग हुआ सिर, परिवार ने ऐसे ही कर दिया संस्कार
punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 09:33 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): 3 दिन पहले जेल रोड पर हुए हादसे में मारे गए नवदीप कुमार का सिर आज भी नहीं मिला। इसके लिए थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह बाजवा के नेतृत्व में 30 किलोमीटर भाखड़ा नहर की सर्च भी की। इंस्पैक्टर बाजवा ने बताया कि गोताखोरों की मदद के साथ सिर की तलाश में लगभग 30 किलोमीटर तक भाखड़ा नहर की सर्च की गई, परन्तु सिर का कुछ पता नहीं लग सका।
उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर साइफनों की जांच भी की गई परन्तु सिर का कुछ अता-पता नहीं लग सका। उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ इस मामले में जिस व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, वह विदेश न भाग जाए इसके लिए उसका एल.ओ.सी. यानी लुकआऊट सर्कुलर जारी कर दिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इधर परिवार ने पुलिस के भरोसे के बाद नवदीप कुमार का बिना सिर के संस्कार कर दिया गया है और ऐलान किया है कि यदि पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार न किया तो वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे। जिक्रयोग है कि शुक्रवार की रात को शहर की जेल रोड पर 2 कारों की रेस में अपना काम खत्म करके साइकिल पर आ रहे नवदीप कुमार हादसे का शिकार हो गया था। जिसका सिर धड़ से अलग हो गया था और अब तक सिर बारे कुछ भी पता नहीं लग सका।