नहर में फंसा मिला 2 साल के दानिश का शव, पिता का नहीं कोई सुराग

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 10:17 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): एक दिन पहले घर से पिता के साथ गए 2 साल के बेटे का शव बाडेवाल के पास जाली में फसा हुआ बरामद हुआ है, जबकि पिता का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस धारा 346 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को दी शिकायत में पूनम निवासी महावीर जैन कालोनी, हैबोवाल ने बताया था कि उसकी शादी 21 नवंबर 2020 को गौरव निवासी जवद्दी खुर्द के साथ हुई थी। उनका एक 2 साल का बेटा दानिश है। गत 12 अगस्त को पति बेटे सहित बिना बताए सुबह घर से चला गया और वापिस नहीं आया। उन्हें शक है किसी ने अपने पास अवैध रुप से हिरासत में छिपाकार रखा हुआ है।

एस.एच.ओ. मधुबाला के अनुसार स्मार्ट सिटी के कैमरें खंगालने पर सामने आया कि दोनों बाइक पर दोराहा की तरफ जा रहे है, वहीं पुलिस को दोराहा हर के पास से गौरव का बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है। उसके मोबाइल की डिटेल भी निकलवाई जा रही है, इसी के साथ उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News