तीन दिनों से लापता चल रहे जिम ट्रेनर की नहर से मिली लाश, छाया मातम
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 06:50 PM (IST)

कोटकपूरा : पिछले तीन दिनों से लापता चल रहे कोटकपूरा निवासी मिस्टर एशिया रह चुके जय सिंह जोकि एक जिम ट्रेनर तथा बाडी बिल्डर भी था, की लाश जिला मुक्तसर की सरहंद नहर में से बरामद कर ली गई है। जानकारी मुताबिक जय सिंह चंडीगढ़ में जिम ट्रेनर व बाडी बिल्डर की जॉब कर रहा था।
जय सिंह के भाई ने कहा कि 14 सितम्बर को उन्हें उसकी कॉल आई थी कि वह कोटकपूरा आ रहा है, लेकिन वह नहीं आया तथा अगले दिन पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि जय सिंह का बैग व अन्य सामान नहर किनारे पाया गया है, जिसके बाद शंका जताई गई कि शायद उसने नहर में छलांग मारी होगी, लेकिन आज उसकी बाडी मुक्तसर जिले में नहर में से बरामद होने से परिवार में कोहराम मच गया है।