मामूली बात के चलते 2 युवकों पर जानलेवा हमला, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 09:35 PM (IST)

फगवाड़ा  : फगवाड़ा में मामूली बात के चलते दो युवकों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है। घायलों की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र रेशम लाल वासी संतोखपुरा और नितिन पुत्तर मक्खन बासी आशा पार्क पलाई रोड के रूप में हुई है। दरअसल जीटी रोड चक्र हकीम के पास हुए आपसी झगड़े में 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें घायल अवस्था में उनके परिवारिक मेंबरों की सहायता से फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

घायल प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके गाड़ी के पास मोटरसाइकिल सवार ने आकर दूसरे लड़के को मोटरसाइकिल मार दिया जब वह पूछने के लिए उतरे तो उनके साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और आधा दर्जन के करीब लड़कों को बुलाकर उनके साथ मारपीट कर उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News