साइकिल कारोबारी पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला, जानें मामला
punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2022 - 05:34 PM (IST)

लुधियाना (राज): ढिल्लों नगर इलाके में घर के बाहर बैठे साइकिल कारोबारी पर रंजिशन पड़ोसी युवक ने हमला कर दिया। तेजधार हथियार से उसके सिर पर तबाड़तोड़ वार किए। जब व्यक्ति घायल होकर नीचे गिर गया तो आरोपी वहां से भाग गया। यह सारी घटना घर के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। कारोबारी का आरोप है कि घटना के छह दिनों बाद भी थाना डाबा की पुलिस ने अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
जानकारी देते हुए अमरजीत सिंह ने बताया कि वह ढिल्लों नगर में रहता है और साइकिल पाट्र्स का कारोबार करता है। उसके पड़ोस में एक युवक रहता है, वह उससे रंजिश रखता है। अमरजीत का कहना है कि दीवाली की रात को करीब 11 बजे वह घर के बाहर कुर्सी पर अपने बेटे के साथ बैठा हुआ था। अचानक साइड से उक्त आरोपी भागता हुआ उसके पास आया और तेजधार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। आरोपी ने उसके सिर पर वार किए तो वह घायल होकर बेहोश हो गया। उसके बच्चों ने शोर कर आसपास के लोगों को बुलाया गया और फिर उसे गिल रोड़ स्थित ग्रेवाल अस्पताल एडमिट करवाया गया। अमरजीत सिंह का कहना है कि छह दिन हो गए उन्होने थाना डाबा की पुलिस को शिकातय दी हुई है। लेकिन, आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here