Raid करने गए पुलिस मुलाजिमों पर जानलेवा हमला, 6 नामजद
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 08:02 PM (IST)

पायल (विनायक): लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस अधीन आते थाना जमालपुर के रामगढ़ चौकी के इंचार्ज समेत रेड करने गए पुलिस मुलाजिमों पर हमला करने का मामला सामने आया है। यह मामला पायल सब-डिवीजन के गांव कुलाहड़ का है, जहां पर मुलजिमों को पकड़ने गए चौकी इंचार्ज समेत पुलिस टीम पर कुछ गांव वासियों ने हमला कर दिया। जिसके बाद में ए.एस.आई. बहादरजीत सिंह चौकी इंचार्ज रामगढ़ थाना जमालपुर की शिकायत पर सतवंत सिंह उर्फ सत्ता और सिमरनजीत सिंह उर्फ मिट्ठू वासी गांव कुलाहड़ और कुलविन्दर कौर पत्नी दर्शन सिंह वासी कुलहाड़ थाना मलौद जिला लुधियाना के अलावा 3 अज्ञात के खिलाफ सरकारी डयूटी में विघ्न डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है।
बता दें कि जब पुलिस पार्टी दोपहर करीब 3.15 बजे गांव कुलहाड़ में मौजूद थी और किसी मामले की पूछताछ की जा रही थी तो सतवंत सिंह उर्फ सत्ता और सिमरनजीत कार में मुलजिम के घर आए और पुलिस टीम के साथ मारपीट की। इस दौरान उक्त आरोपियों ने हमला कर आरोपी जगजीत सिंह पंधेर को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा कर भगा दिया और बाकी हमलावर भी मौके से फरार हो गए।
वहीं इस संबंध में पुलिस अधिकारी एस.आई. दविन्दर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों खिलाफ सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालने पर संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है तथा बहुत जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।