PR लेकर कनाडा गए एक और पंजाबी की मौत, सदमे में परिवार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 01:51 PM (IST)

चंडीगढ़ः कनाडा से बुरी खबर सामने आई है, जहां एक मोहाली के इंजीनियर नौजवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरिंदर सिंह(38) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मोहाली के निवासी अमरिंदर सिंह अपने अच्छे भविष्य के लिए परिवार सहित पत्नी और बच्चे सहित यहां से पी.आर. लेकर कनाडा गया था, जहां वह सरी स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था। करीब 2 दिन पहले अमरिंदर सिंह कंपनी में नौकरी के दौरान गिर गया और उसे जब अस्पताल लगाया गया तो डाक्टरों ने बताया कि उसे ब्रेन हैमरेज का अटैक आया है। डॉक्टरों द्वारा उसके सिर का आप्रेशन भी किया गया पर उसकी जिंदगी बचाई नहीं जा सकी और इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद परिवार सहित इलाके में शोक की लहर है।