बाबा दयाल दास हत्याकांड के Mastermind की मौत, अस्पताल में था भर्ती
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 10:11 AM (IST)

फरीदकोट(राजन): पंजाब के बहुचर्चित बाबा दयाल दास हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त संत जरनैल दास की रविवार की शाम गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल कालेज अस्पताल फरीदकोट में मौत हो गई।
बता दें कि 7 नवम्बर 2019 को बाबा दयाल दास की हत्याकांड में बाबा जरनैल दास मुख्यारोपी थे। इसी सप्ताह उन्हें एस.आई.टी. द्वारा गिरफ्तार किया गया था। एस.आई.टी. द्वारा पूछताछ के लिए अदालत से आरोपी बाबा जरनैल दास का 2 बार पुलिस रिमांड लिया गया था।
इसके बाद उन्हें अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में फरीदकोट जेल भेज दिया गया था, जहां उनकी अचानक तबीयत खराब होने पर गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल कालेज अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान रविवार की शाम उनकी मृत्यु हो गई। बाबा जरनैल दास पर आरोप था कि उन्होंने बाबा दयाल दास हत्याकांड में मुकद्दमें से बाहर निकलने के लिए पुलिस वालों को एक करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी, जिसकी जांच विजीलैंस द्वारा चल रही थी।