रोजी-रोटी के लिए विदेश गए पंजाबी  की मौ+त

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 02:12 PM (IST)

तरनतारन (रमन): आए  दिन विदेशों में भारतीय नौजवानों की मौतें हो रही है। ऐसा ही एक और मामला जिले के अंतर्गत आने वाले कस्बा भिखीविंड से सामने आया है जहां रोजी-रोटी के लिए विदेश गए पंजाबी की मौत हो गई। 


मृतक की पहचान हरविंद सिंह (32) जो 2 बच्चों का पिता था और रोजी-रोटी के लिए पुर्तगाल गया था। बताया जा रहा है कि वह 20 दिन पहले ही परिवार के अच्छे भविष्य के लिए पुर्तगाल गया था, जहां उसकी तबीयत खराब हो गई। गत दोपहर उसकी मौत हो गई। इस संबंधित मृतक हरविंदर सिंह की पत्नी पवनदीप कौर  ने पंजाब सरकार से मांग की है कि परिवार के गुजारे के लिए उनकी मदद की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News