करंट लगने से छात्र की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 12:06 AM (IST)

अबोहर(भारद्वाज): गांव सप्पांवाली के युवक व एक निजी स्कूल के छात्र की घर में ही करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सप्पांवाली निवासी तेजस्वी पुत्र भूपेन्द्र (16) जो कि 12वीं कक्षा का छात्र है, आज सुबह करीब 7 बजे स्कूल जाने के लिए अपनी यूनिफार्म को प्रैस कर रहा था कि अचानक करंट लगने से जमीन पर आ गिरा, जबकि गर्म प्रैस उसकी छाती पर आ चिपकी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजन तुरंत उसे सरकारी अस्पताल में लाए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।