कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 05:22 PM (IST)

मानसा (अमरजीत चाहल): मानसा जिले के गांव मूसा में 45 वर्षीय किसान गुरप्रीत सिंह द्वारा जहरीली दवा खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मृतक किसान के पास 1.5 एकड़ जमीन है जबकि कुछ किसानों ने अनुबंध के आधार पर कपास की बुवाई की थी, जिस पर गुलाबी सुंडी के कारण पूरी फसल बर्बाद हो गई थी।

किसान गुरप्रीत सिंह पर 8 लाख रुपए का कर्ज है और इसी समस्या के चलते उसने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने पीछे 3 बच्चों और मृतक किसान की पत्नी को छोड़ गया है। मृतकों के परिजनों ने पंजाब से उनका पूरा कर्ज माफ करने और परिवार को आर्थिक मदद देने की अपील की है।

जांच अधिकारी सलविंदर सिंह ने कहा कि मृतक किसान के 174 रिश्तेदारों के बयान पर कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने बयान में लिखा था कि गुरप्रीत सिंह कर्ज के कारण परेशान था और इसी कारण उसने जहरीली दवाई पी ली।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News