जालंधर में बोले भगवंत मान, कहा- पार्टी के सभी फैसले पंजाब इकाई खुद करेगी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 09:14 PM (IST)

जालंधर: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान ने बुधवार को राज्य की सभी 13 सीटों पर जीत हासिल करने का दावा करते हुए कहा कि राज्य में पार्टी के सभी फैसले राज्य इकाई की ओर से किए जाएंगे। मान ने यहां स्थानीय अर्बन स्टेट में पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा कि दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेता अपने फैसले खुद करते हैं इसलिए पंजाब में हम अपने फैसले खुद करेंगे। उन्होंने कहा कि आप का किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं है और पार्टी राज्य की सभी सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि गत लोकसभा चुनावों की अपेक्षा इस बार पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होगा।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि जालंधर से पार्टी के उम्मीदवार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) जोरा सिंह तथा उनकी टीम ने कई रैलियां तथा रोड़ शो करने का कार्यक्रम तैयार किया है। इन कार्यक्रमों में पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस अवसर पर जोरा सिंह ने कहा कि पार्टी नए जालंधर का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सांसद ने जालंधर का कोई विकास नहीं किया है। जालंधर में असमानता, गरीबी और पिछड़ापन बहुत ज्यादा है जिस पर न तो सांसद और न ही केन्द्र सरकार ने कोई ध्यान दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News