टिकट वितरण में देरी,  'आप' और कांग्रेस पार्टी के लिए घाटे का सौदा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 02:04 PM (IST)

बाघापुराना (चटानी) : कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की अभी तक उलझी हुई नीति, जो टिकटों की घोषणा करने में पिछड़ रही है और पंजाबियों के लिए मुख्यमंत्री के रूप में चेहरा नहीं बना पा रही है किसी न किसी रूप में हानिकारक साबित हो सकती है। हालांकि, शिअद-बसपा गठबंधन ने 80 प्रतिशत उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और यहां तक ​​कि मुख्यमंत्री के रूप में सुखबीर बादल के चेहरे से इनकार नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः सुनील जाखड़ ने किया ट्वीट, कैप्टन को दी यह सलाह

अकाली-बसपा गठबंधन की इस तेजी को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से एक कदम आगे समझे जा रहे हैं। कई गुटों में बंट चुकी कांग्रेस को चाहे वर्तमान में राजनीतिक गलियारों में बैकफुट पर समझ रहे हैं, जबकि कांग्रेस के शुभचिंतक कह रहे हैं कि उनकी पार्टी द्वारा जनहित के लिए किए जा रहे फैसलों के चलते ही 2022 की जंग में कांग्रेस को 2017 से भी आगे रहने की बात कर रहे हैं। उधर आम आदमी पार्टी ने चाहे अभी तक सी.एम. के चेहरे वाला अपना पत्ता जेब में ही रखा हुआ है, परन्तु पार्टी का कहना है कि पार्टी का हरेक नेता मुख्यमंत्री बनने के योग्य है तथा समय आने पर उसका नाम भी घोषित कर दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: सुखजिंदर रंधावा पर भड़की अरूसा आलम, किया पलटवार

पार्टी के हाईकमान का दावा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी में अन्य दलों की तरह तनाव या घमासान की स्थिति नहीं बनेग, जो बाकी पार्टियों में हमेशा ही देखने को मिलती है। हाईकमान का कहना है कि ऐलान किए जाने वाला चेहरा पंजाबियों का जाना पहचाना, योग्य व ईमानदारा होगा। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा बनाई जाने वाली नई राजनीति पार्टी (अगर बनती है तो) के लिए इसका साफ संकेत यह है कि उस पार्टी की कमान कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाथ में होगी और कमांडर के दावे के मुताबिक उनकी पार्टी की जीत तय है।

यह भी पढ़ें : ओवर स्पीड के चलते हुआ बड़ा हादसा, तीन गंभीर रुप से जख्मी

राजनीतिक समझ रखने वाले वोटर तथा राजनीति पंड़ितों का यह भी कहना है कि सी.एम. के चेहरे को दोनों पक्षों द्वारा गियर हटाना बहुत जरूरी है तभी वे राज्य के राजनीतिक मैदान में प्रवेश करने के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे। विश्लेषकों का यह भी कहना है कि जिस पैमाने पर किसान वोट करेंगे। 2022 के युद्ध का ताज उसी पार्टी के सिर पर होगा। अब देखना यह होगा कि कौन सी पार्टी किसानों का समर्थन हासिल करने में कामयाब होती है या किस राजनीतिक दल पर किसान भरोसा करते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News