स्कूल की धक्केशाही के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन, इस रोड को किया जाम

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 01:50 PM (IST)

समराला (गर्ग): इलाके के सैकड़ों माता-पिता ने एक महंगे कॉन्वेंट स्कूल की फीसों को लेकर की जा रही धक्केशाही के खिलाफ सुबह से ही स्कूल के आगे धरना दे रहे हैं। अध्यापकों द्वारा खन्ना-नवांशहर हाईवे पूरी तरह जाम कर दिया गया है। 3 घंटे से जारी इस धरने के कारण सड़क के दोनों तरफ सैकडों वाहन भारी जाम में फंस गए हैं। माता-पिता की तरफ से स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ फीसों के नाम पर कथित तौर पर लूट किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। माता-पिता ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय फीसों को लेकर तीन महीने इस स्कूल के खिलाफ संघर्ष किया गया था और उस समय पर डी.ओ. एजुकेशन को की शिकायत के आधार पर बनी समिति में कटी हुई फिस अदा करने के बाद आज अचानक स्कूल मैनजमेंट ने पिछली पुरी फीस लेने का फरमान सुना दिया। उनके बच्चों के रिपोर्ट कार्ड भी रोक लिए गए जिसे वह आज लेने के लिए स्कूल पहुंचे थे। दूसरी तरफ स्कूल प्रिंसीपल ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उनकी तरफ से कुछ भी गलत नहीं किया जा रहा और सब कुछ नियमों के अनुसार ही हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः पटियाला में बगावत, कैप्टन के हक में खड़े रहने वालों पर कांग्रेस की बड़ी कार्यवाही

PunjabKesari

उधर दूसरी तरफ माता-पिता की तरफ से स्कूल के आगे लगाए गए धरने कारण खन्ना-नवांशहर हाईवे जाम होने पर पुलिस के उच्च अधिकारी जिनमें डी.एस.पी. समराला हरविंदर सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर माता-पिता को धरना खत्म करने के लिए समझा रहे हैं, पर माता-पिता स्कूल की इस धक्केशाही के खिलाफ धरने पर डटे हुए हैं। उन्होंने स्कूल के खिलाफ कार्यवाही होने तक धरना जारी करने का ऐलान भी किया है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News